Rafale in India : राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेफ यानी 5 विमान बुधवार दोपहर 3 बजकर 8 मिनट पर अंबाला में सफल लैंडिंग कर चुके है. इन विमानों के भारतीय सीमा में प्रवेश करते ही वायुसेना की क्षमता कई गुना बढ़ गई है.
घटनाक्रम
Rafale in India : राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेफ यानी 5 विमान बुधवार दोपहर 3 बजकर 8 मिनट पर अंबाला में सफल लैंडिंग कर चुके है. इन विमानों के भारतीय सीमा में प्रवेश करते ही वायुसेना की क्षमता कई गुना बढ़ गई है.
पिछले 10 सालों से भारतीय जिस राफेल Rafale लड़ाकू विमान का इंतजार कर रहे है वह बुधवार को पूरा होगा. बुधवार को 5 राफेल विमान भारत में अंबाला एयरबेस पर पहुंचेंगे. rafale राफेल के आते ही भारतीय वायुसेना की ताकत में काफी इजाफा होने वाला है. rafale fighter jets arrived in india from france