सीकर. कोरोना के टीकाकरण का सोमवार को दूसरा दिन था. दुसरे दिन सोमवार को सीकर जिले में कुल 378 हैल्थ वर्कर्स को कोविड-19 का टीका लगाया गया. यह टीकाकरण का काम सीकर जिले में अभी 4 जगह पर हो रहा हैं. ये जगह है – एसके अस्पताल, दांता, खण्डेला और लक्ष्मणगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र. दुसरे दिन भी टीकाकरण को लेकर हेल्थ वर्कर्स में खासा उत्साह दिखा.
जिले में कहाँ कितने लगे टीके
- एसके अस्पताल – यहाँ पर सोमवार को श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केके वर्मा सहित 104 हेल्थ वर्कर्स ने कोरोना का टीका लगवाया.
- दांता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र – इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीसीएमओ डॉ सुनील धायल सहित 99 हेल्थ वर्कर्स ने वैक्सीन लगवाई.
- लक्ष्मणगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र – बीसीएमओ डॉ शीशराम सहित 80 कर्मचारियों ने सोमवार को टीका लगवाया.
- खण्डेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी 95 हेल्थ वर्कर्स ने टीका लगवाया.
सोमवार की कोरोना रिपोर्ट
सोमवार की कोरोना रिपोर्ट को देखकर लग रहा है की सीकर जिले में अब इस महामारी पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. सोमवार जिले में एक नया कोरोना मरीज ही मिला जो की कूदन ब्लॉक का है. अब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 79 रह गई है.
मंगलवार को इन जगह पर लगेंगे टीके
जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से पूर्व निर्धारित टीकाकरण के दो स्थान बदले गए हैं. मंगलवार को श्री कल्याण अस्पताल, खण्डेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा खाटू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने दी हैं.