भारत के राजस्थान राज्य का जिला ‘सीकर’ आज देशभर में शिक्षा नगरी के रूप में तेजी से उभर रहा है. हर कोई इस जिले के बारे में विस्तार से जानना चाहता है. लोगों को सीकर जिले से जुड़ी हर खबर की सटीक जानकारी मिलती रहे इसी आशय से ‘सीकर न्यूज’ वेबसाइट को बनाया गया है. इसके लिए वेबसाइट में अलग से ‘सीकर स्पेशल’ का कॉलम भी बनाया गया है.
न्यूज के इस प्लेटफॉर्म पर आपको सीकर जिले से जुड़ी हर जानकारी तो मिलती ही है इसके अलावा आपको देश और दुनियां से जुड़ा हर अपडेट देकर बाहर की दुनियां से भी जोड़े रखते है. आज के नोजवानों को खेलों और फिल्मों में ज्यादा मनोरंजन मिलता है तो उनकी इस इच्छा को ध्यान में रखते हुए इस वेबसाइट पर आपको खेलों और फिल्मी दुनियां से जुड़ी हर जानकारी मजेदार अंदाज में पढ़ने को मिलती है.
इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य सही और सटीक जानकारी देकर दर्शकों में अपना विश्वास और भरोसा बनाये रखना और समाज की अच्छाइयों को तलाश कर पाठकों के समक्ष प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों के जीवन में सकारात्मकता का सृजन हो सके. ‘सीकर न्यूज’ की यही कोशिश है, कि सकारात्मक खबरों से उम्मीदों की इन्हीं किरणों को प्रसारित किया जा सके.